Breaking News
Home / ताजा खबर / देश में फिर सिर उठा रहा है कोरोना, 6 राज्यों ने बढ़ा दी चिंता

देश में फिर सिर उठा रहा है कोरोना, 6 राज्यों ने बढ़ा दी चिंता

देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।  देश के 6 राज्यों पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना को लेकर स्थिति अब चिंता बढ़ा रही है, वहीं केरल और महाराष्ट्र में स्थिति बहुत खतरनाक बनी हुई है। खास बात ये कि 84.7 फीसदी मामले केवल इन 6 राज्यों में ही सामने आए हैं। 

लगातार तीसरे दिन कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 18 हजार 599 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस महामारी से कल 97 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 12 लाख 29 हजार 398 पहुंच गई है। इनमें से 1 लाख 57 हजार 853 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1 लाख 88 हजार 747 हो गई है। वहीं ठीक होकर घर लौटे मरीजों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 82 हजार 798 है। 


वहीं देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम भी तेजी के साथ किया जा रहा है। देश में अबतक कुल दो करोड़ 9 लाख 89 हजार 10 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र और पंजाब में उच्च स्तरीय टीमें भी तैनात की हैं। वहीं इसके अलावा टेस्टिंग बढाने पर भी जोर दिया जा रहा है। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com