दिल्ली ने तोड़ा रिकॉर्ड। यह रिकॉर्ड कुछ और नहीं बल्कि आम चुनावों में वोटरों का हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में 7 सीटें हैं जिसपर तक़रीबन 1.43,16,453 करोड़ वोटर है। जो अभी तक के इतिहास का सबसे ज्यादा वोटर दिल्ली में है।
वहीं अगर बात करें दिल्ली के 7तों सीटों पर सबसे ज्यादा वोटर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की है तो वहीं सबसे कम वोटरों की संख्या चांदनी चौक में है । अब चुनाव कार्यालय यह प्रक्रिया पूरी कर रहा हैं कि इन वोटों के आधार पर कितने पोलिंग बूथ और स्टेशन बढ़ाये जायेंगे।
जहां एक बूथ की बात करें तो 1400 वोटर निर्धारित रहते है वोट गिराने के लिए ।
और भी पढ़े – आइये जानते है दिल्ली के 7 लोकसभा सीट के बारे में
आपको बता दें कि लोकसभा दिल्ली में कुल 1,43,16,453 हिस्सा लेंगे। जिसमे में 1,16,7359 पुरुष मतदाता है तो वहीं महिला वोटर की संख्या 6,44,2762 हैं और थर्ड जेंडर वोटर 669 शामिल है। बात करें पिछली लोकसभा चुनाव 2014 के बारें में तो तो उन चुनावों में वोटर की संख्या 1,27,06,366 थी। ऐसे में इस बार लोकसभा चुनावों के लिए 16,10,087 वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल की रात 12 बजे तक वोटर लिस्ट अपडेट किया गया। लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते है। इसके अलावा लोग अपना नाम ऑनलाइन भी चेक कर सकते है।