Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / मिथिला के लाल डा० आलम को एमिनेंट यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया ।

मिथिला के लाल डा० आलम को एमिनेंट यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया ।

वरुण ठाकुर– बिहार की मिट्टी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मिथिला ही नहीं पूरे विश्व भर में मनवाया है इसी कड़ी में अब मिथिला के लाल डॉक्टर डॉक्टर एम .एम आलम का जुड़ गया है

जिन्होंने वर्षों से कार्यरत फिस पैथोलॉजी पर रिसर्च के क्षेत्र में एमिनेंट यंग साइंटिस्ट के अवार्ड से नवाजा गया है।

IFEE(kolkata), Confederation of indian University(New Delhi) & Christ college (Pune University) द्वारा इस वर्ष हुए international conference on Environment and Ecology, Christ college, pune, Maharastra में दरभंगा के डॉक्टर मो. मंसूर आलम को Eminent young Scientist of the year अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड उन्हें कॉन्फ़ेडरेशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति पी आर त्रिवेदी, प्रो ई बी खेड़कर कुलपति डी व्हाई पाटिल यूनिवर्सिटी पुणे, डॉ सोनी जे चंदत्तु , डॉक्टर टी रुद्रा एवं डॉ टी बंथोपद्य के दुआरा दिया गया।

 

डॉक्टर मो. मंसूर आलम को इस अवार्ड मिलने से पूरे शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है।

डॉक्टर ऍम ऍम आलम ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से सबसे कम उम्र के डॉक्टरेट डिग्री धारक हैं एवं दरभंगा के केमिस्ट्री एंड बायोलॉजी के फेमस फैकल्टी हैं ।

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com