Breaking News
Home / ताजा खबर / मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर बोला हमला, कहा- आरएसएस के लोग दीमक जैसे गुपचुप करते हैं काम

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर बोला हमला, कहा- आरएसएस के लोग दीमक जैसे गुपचुप करते हैं काम

इंदौर में युवक कांग्रेस के कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कि आप ऐसे संगठन से लड़ रहे हैं, जो ऊपर से नहीं दिखता।जिस तरह दीमक किसी वस्तु या घर में लड़ती है,उसी तरह आरएसएस काम करता है।आगे उन्होंने कहा यह बोलकर मैं सबसे ज्यादा गाली भी खाने वाला हूं।

दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर कसा तंज़

इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह आरएसएस की विचारधारा है।मैं चाहता हूं कि आरएसएस के लोग मुझसे बहस करें।तुम्हारा संगठन है कहां? रजिस्टर्ड संस्था कहां है? ये केवल गुपचुप तरीके से काम करते हैं।दबे-छिपे काम करेंगे।खुलेआम कोई काम नहीं करेंगे।गुप्त रूप से बात करेंगे। कानाफूसी करेंगे। गलत बात फैलाएंगे। मैं यह पूछना चाहता हूं कि संगठन के रूप में आरएसएस ने क्या कभी कोई धरना दिया है? क्या कोई आंदोलन किया है? कहीं किसी आम आदमी, किसान या मजदूर की लड़ाई लड़ी है? कभी नहीं लड़ेंगे।कभी ऊपर से नहीं आएंगे।वो हमेशा आपके घर में आएंगे।आपसे कहेंगे- भाई साहब, आपने बहुत दिन से चाय नहीं पिलाई है। चाय तो पिलाइए। भोजन करा दीजिए। यह लोग ऐसे ही विचारधारा को फैलाते हैं।

हिंदू धर्म को कभी नहीं हुआ खतरा- दिग्विजय सिंह

वहीं दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि हिंदू धर्म को कभी भी खतरा नहीं रहा है और हिंदू धर्म इतना व्यापक, विशाल है कि यहां सबको स्वीकार किया गया है। ईसाई धर्म पश्चिम के देशों में बाद में गया,पहले यहां आया।ईसा मसीह के 40 साल बाद ईसाई धर्म हमारे देश में आ गया था।इस्लाम यहां आठवीं सदी में आ गया था और तब भी हिंदुओं को कोई खतरा नहीं था। मुगलों का शासन 500 साल रहा,तब भी हिंदू धर्म को खतरा नहीं रहा।ईसाइयों और अंग्रेजों का राज डेढ़ सौ साल रहा, तब तो हिंदुओं को कोई खतरा नहीं रहा और आज जब राष्ट्रपति से लेकर ऊपर के सभी पदों पर हिंदू है तो हिंदू धर्म को खतरा कैसे हो गया? यह बात मैं समझ नहीं पा रहा हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया आरोप

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि हिंदुओं के लिए खतरा बताया जाता है।जिससे वे लोग फासीवादी मनोवृत्ति और विचारधारा को आगे ले जा सके और उससे राजनीतिक रोटियां सेंक सकें। राजनीतिक पद प्राप्त कर पैसा कमा सकें।इतनी बात समझ लें तो आप इनसे लड़ सकेंगे।संघ से कैसे लड़ेंगे? यह तो कोई रजिस्टर्ड संस्था ही नहीं है और इसकी कोई सदस्यता ही नहीं है और इसका कोई अकाउंट ही नहीं है।संघ का कोई व्यक्ति आपराधिक कार्य में पकड़ा जाता है तो कहते हैं कि यह तो हमारा सदस्य ही नहीं है और जब आपका संगठन रजिस्टर्ड ही नहीं है तो हम बताएंगे कैसे कि कोई व्यक्ति इसका सदस्य है।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com