Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है, कई ट्रेनों का बदला रूट कुछ हो गई बंद

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है, कई ट्रेनों का बदला रूट कुछ हो गई बंद

बिहार – देखिए कितनी ट्रेनों का बदला रूट और कितनों का संचालन हुआ बंद

बिहार में दिन प्रतिदिन बाढ़ का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर और निरंतर हो रही बारिश की वजह से बाढ़ ने काल का रूप धारण कर लिया है। कई सड़के कई रेलवे ट्रैक पानियों में डूब गए हैं जिसकी वजह से बिहार से निकलने वाली कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और कुछ का संचालन बंद कर दिया गया है।

बाढ़ के प्रकोप की वजह से रद्द किए गए ट्रेनों के नाम,

  1. 18 अगस्त को किउल से प्रस्थान करने वाली 03410 किउल-मालदा टाउन स्पेशल।
  2. 19 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन-किउल स्पेशल।
  3. 18 अगस्त को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल।
  4. 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल।
  5. 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल।
  6. 19 अगस्त को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल।
  7. 19 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल।
  8. 19 अगस्त को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल।

बदली गई रूट की ट्रेनें

  1. 18 अगस्त को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  2. 18 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
  3. 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  4. 18 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
  5. 17 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
  6. 18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
  7. 18 अगस्त को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03023 हावड़ा-गया स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं.-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  8. 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03404 भागलपुर-रांची स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट के रास्ते चलेगी।
  9. 18 अगस्त को रांची से प्रस्थान करने वाली 03403 रांची-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया रामपुर हाट-दुमका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
  10. 17 अगस्त को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02350 नई दिल्ली-गोड्डा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
  11. 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03423 भागलपुर-अजमेर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  12. 17 अगस्त को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
  13. 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
  14. 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09148 भागलपुर-सूरत स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com