Breaking News
Home / ताजा खबर / हाउड़ी मोदी से पहले मोदी के रंग में रंगा हाउस्टन, निकली गई कार रैली

हाउड़ी मोदी से पहले मोदी के रंग में रंगा हाउस्टन, निकली गई कार रैली

अमेरिका के हाउस्टन में “हाउड़ी मोदी ” कार्यक्रम की तैयारियों बहुत ज़ोर शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम से पहले पूरा हाउस्टन मोदी के रंग में रंगा दिखाई दिया। इस रविवार अमेरिकी राष्ट्रपति यानी डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकियों को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम से पहले बीते दिन शुक्रवार को एन.आर.जी स्टेडियम में एक कार रैली का आयोजन हुआ। रैली में 200 से अधिक कारो ने भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य कारण दुनिया के सबसे बड़े ( भारत ) और सबसे पुराने लोकतंत्र (यू ए एस) के मित्रता को दिखाने के लिए की गई थी।

Image result for america car aayojan

इस आयोजन में लोगो ने अपनी उत्सुकता दिखाते हुए “नमो अगेन” के नारे लगाए और इस तरह ज़ाहिर किया कि वे नरेंद्र मोदी का तहे दिल से स्वागत करते हैं। कार्यक्रम के आयोजक और वालंटियर्स ने भी काफी ज़ोर शोर से भाग लिया । रैली के दौरान भारतीय और अमेरिकी झंडो वाली कारे सड़कों पर दिखाई दी। और इससे पहले शो के आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में एक विदेशी नेता के लिए सबसे बड़ा जमावड़ा होगा।

Image result for modi and trump

पीएम मोदी होंगे सम्मानित

इसके अलावा मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करेंगे और इसके अलावा दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे । पीएम मोदी को बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर गोल्स अवॉर्ड 2019 से भी सम्मानित किया जाएगा

Written by : Prachi Jain

https://youtu.be/CQ0ZMlORi8I

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com