Breaking News
Home / ताजा खबर / कोरोना का नॉनस्टॉप कहर, एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा केस, 1501 की मौत

कोरोना का नॉनस्टॉप कहर, एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा केस, 1501 की मौत

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात इतने बदतर हैं कि मरीजों को बेड भी नहीं मिल रहे हैं। वहीं कोरोना रोजाना मामलों में उछाल का रिकॉर्ड लगातार टूटता जा रहा है। आज कोरोना के नए केसों का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1501 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 28 लाख 9 हजार 643 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि इस समय 18 लाख 1 हजार 316 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 77 हजार 150 हो गई है।

वहीं उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से हालात लगातार खराब हो रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में 27,360 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 103 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 6,429 लोग रिकवर हुए। अब तक कुल 9,583 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उधर राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। शनिवार को 24,375 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। 24 घंटों में 167 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। वहीं 15,414 लोग रिकवर होकर घर लौटे। दिल्ली में अब तक यहां 8.28 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। 11,960 मरीजों की मौत हुई है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com