सेन्ट्रल डेस्क कौशल : लगातार भारतीय खिलाड़ीयों के देशभक्तियों के जज्बे को देखते हुए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की ओपनिंग सेरिमनी रद्द करने का फैसला किया है
आपको बता दे कि बोर्ड ने इस पर होने वाला खर्च पुलवामा के आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को देने का फैसला किया है खबर के अनुसार आईपीएल के इस सीजन में कोई ओपनिंग सेरिमनी नहीं करेंगे और इसके लिए जो बजट निर्धारित किया गया था वह शहीदों के परिवारों की मदद के लिए दिया जाएगा
शुक्रवार को हुई सीओए की बैठक में यह फैसला किया गया है पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी को आतंकवादी हमला हुआ था इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे इस हमले के बाद खेल जगत में भी काफी दुख और रोष हैं पाकिस्तान से सभी खेल संबंध तोड़ने की बातें भी कही जा रहीं हैं जहां तक आईपीएल की बात है तो इसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी पहला मुकाबला चेन्नै सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।