Breaking News
Home / अपराध / बिजली की चोरी रोकने पर, जूनियर इंजीनियर से की गई मारपीट

बिजली की चोरी रोकने पर, जूनियर इंजीनियर से की गई मारपीट

उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में “एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी” का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जाने क्या है पूरा मामला

जहां कुछ ग्रामीणों ने देर रात एक जूनियर इंजीनियर से मारपीट की। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि जूनियर इंजीनियर ने उनकी बिजली की चोरी को पकड़ लिया और यह उसके जान पर बनाए इसके बाद थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाई।

जानकारी के मुताबिक बौरूमऊ व कठवारा पावर हाउस पर तैनात जूनियर इंजीनियर ओम प्रकाश ने बिजली चोरी रोकने का अभियान शुरू किया। जिसके तहत गुरुवार को बिजली चोरी रोकने के लिए कठवारा ग्राम पंचायत के रामगढ़ मजरे में टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी जूनियर इंजीनियर ओमप्रकाश की नजर उस जगह पड़ी जहां पर थी स्थानीय निवासी अविचल सिंह उर्फ साजन पुत्र लवकेश सिंह के मुर्गी फार्म हाउस में ऊपर से गई एलटी लाइन में कटिया लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी।

उन्होंने बीकेटी थाने पर संबंधित के खिलाफ बिजली चोरी की के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। जिससे कि उपभोक्ता ने तैश में आकर रात करीब 8.30 बजे उपकेंद्र पहुंचकर इंजीनियर से मारपीट की। इस घटना को लेकर इंस्पेक्टर बीकेटी योगेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पुलिस मामले की छानबीन करने के बाद एफआईआर दर्ज करेगी।

About news

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com