Breaking News
Home / ताजा खबर / कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर हुए ड्रग्स के शिकार

कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर हुए ड्रग्स के शिकार

कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी विद कपिल में काम करने वाले एक उम्दा कलाकार की ड्रग्स की लत की वजह से हुई हालत खराब। पीड़ित का नाम सिद्धार्थ सागर है जिन्हें ड्रग्स की लत से मुक्ति दिलाने के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर में एडमिट कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त को गंभीर अवस्था में सिद्धार्थ सागर पुलिस के हाथ लगा जिसके बाद पुलिस ने उनकी मां को इस बात की सूचना दी सूचना मिलते ही मां ने बेटे को रिहैबिलिटेशन सेंटर में एडमिट कराया।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

मिडिया से एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ सागर की मां ने बताया कि उन्होंने हमेशा ही बेटे को ड्रग्स से दूर रखने की कोश‍िश की है। उनका कहना था कि मैं हमेशा उसके आसपास रही, कभी उसे अकेला नहीं छोड़ा, पर बदकिस्मती से मुझे मेरे Pet की वजह से दिल्ली जाना पड़ गया था। मेरे Pet की हालत ठीक नहीं था जो कि बाद में चल बसा, जब हम दिल्ली से लौटे तो हमें सिद्धार्थ को लेकर कॉल आई, मैं अभी भी समझ नहीं पा रही कि आख‍िर क्या गलत हुआ था।

उनकी मां ने आगे बताया कि उनका बेटा बाइपोलर है और उसने कुछ समय से दवाइयां भी लेनी बंद कर दी है। जबकि सिद्धार्थ ने कुछ साल पहले इस बात से इनकार किया था, उन्होंने कहना था कि मुझे पता है कि बाइपोलर क्या होता है और मुझमें ऐसे कोई लक्षण नहीं हैं और मेरे पेरेंट्स मेरे खाने में ड्रग्स मिलाकर मुझे दिया करते थे।

सिद्धार्थ सागर कपिल शर्मा के साथ ‘द कप‍िल शर्मा शो’, कॉमेडी सर्कस और ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ में काम कर चुके हैं इन सभी रियलिटी शो से सिद्धार्थ को काफी पॉपुलर टीवी हासिल हुई है।

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com