Breaking News
Home / खेल / आज मुंबई और बैंगलोर के बीच भिड़ंत, प्लेऑफ में कौन करेंगा एंट्री?

आज मुंबई और बैंगलोर के बीच भिड़ंत, प्लेऑफ में कौन करेंगा एंट्री?

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में आज रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है। मुंबई की टीम को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दोनों ही टीमों के पास प्वाइंट टेबल में 14 अंक हैं और दोनों ही टीम इस मुकाबले में जीतकर प्लेऑफ में एंट्री करना चाहेंगी। वहीं इंजरी की वजह से बाहर हुए रोहित शर्मा की इस मैच में भी वापसी की संभावना नहीं है। रोहित की जगह मुंबई को सौरभ तिवारी और इशान किशन पर भरोसा दिखाना होगा। हालांकि मुंबई के पास क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव जैसे अच्छे बल्लेबाज भी हैं। हार्दिक पंड्या भी अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं और अच्छा खेल रहे हैं। इसके अलावा कीरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या भी वक्त पर काम आ सकते हैं। वहीं मुंबई के गेंदबाजों को अभी खासी मेहनत और सुधार करना होगा।

उधर आरसीबी की बात करें तो कप्तान कोहली शानदार फार्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल और एबी डि विलियर्स अच्छा कर रहे हैं लेकिन थोड़ा संभलकर खेलना होगा। इसके अलावा टीम के पास क्रिस मॉरिस, मोईन अली और गुरकीरत मान भी टीम को मजबूती देने में सक्षम हैं। हालांकि नवदीप सैनी के चोटिल होने के बाद गेंदबाजी में मॉरिस और मोहम्मद सिराज के अलावा इसुरु उदाना की जिम्मेदारी बढ़ती दिख रही है।

मुंबई इंडियंस की टीम—-
रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम—
आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, इसुरु उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com