पाकिस्तान के सबसे बड़े कराची शहर में एक मंदिर की खुदाई के दौरान बेशकीमती मुर्तिया बरामद हुई है। बताया जा रहा यह मुर्तिया कराची शहर के सोल्जर बाजार के प्रसिद्ध श्री पुंज मुखी हनुमान मंदिर की खुदाई के दौरान मिली, और मूर्तियों को वेशकीमती बताया गया है, एक जानकारी के मुताबिक यह बताया गया था यह मूर्ति पीले पत्थर से बनाई गई है और इन पर सिंदूर के निशान देखे जा सकते है यह मुर्तिया भगवान हनुमान, गणेश महाराज और नंदी महाराज की है।
सोल्जर बाजार की तंग और घनी आबादी बाली गलियों में सिथत इस मंदिर की साज सज्जा और मरम्मत के लिए खुदाई के काम में मजदूरों को अलग- अलग अकार की पंद्रह मुर्तिया मिली।
मंदिर के पुराने हिस्से में फर्श की खुदाई के दौरान इन मूर्तियों के साथ एक हवन कुंड और एक छोटी सुरंग भी मिली है जिसमे अस्थि कलश मिला है माना जा रहा है यह किसी साधू संत का है क्योकि कलश में व्यक्ति के निजी समान भी मिले है। बताया जा रहा है वह मुर्तिया 1500 साल पुरानी है, प्रबंधन ने विशेष पुरातत्वविदों को यह जानने के लिए बुलाया है कि कितनी पुरानी हो सकती है मुर्तिया , साथ ही मंदिर प्रबंधन ने सरकार से आग्रह किया है कि मंदिर को एक राष्ट्रिय स्मारक घोषित कर वह इसके पुननिर्माण में योगदान दे।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR