Breaking News
Home / ताजा खबर / फिर कई नए चेहरे बने राज्यपाल

फिर कई नए चेहरे बने राज्यपाल

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद वह पद खाली था जिस पर कि अब लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को बैठाया गया है यानी कि अब उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के जगह गुरमीत सिंह है।

बता दे कि गुरमीत सिंह सेना के प्रमुख के रूप में रिटायर हो चुके हैं। दूसरी और तमिलनाडु के गवर्नर को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है। समाचार एजेंसी की एक पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जगह पर एनवी रावी को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उनके कार्यकाल के दौरान कई पदकों से सम्मानित किया गया है। हालांकि रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कई सैन्य रणनीतिक मुद्दों की जिम्मेदारी भी संभाली है। बता दें कि अपने कार्यकाल के दौरान में कई प्रमुख समूह का हिस्सा रहे जिसमें कि चीन पाकिस्तान आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती थी।

गुरमीत सिंह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स से स्नातक है। साथ ही उन्‍होंने चेन्नई और इंदौर विश्वविद्यालयों से दो एमफिल की डिग्रियां ली हैं। इतना ही नहीं भारतीय सेना से अपने अध्ययन अवकाश के दौरान उन्‍होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत-चीन सीमा मुद्दे पर शोध कार्य भी किए हैं। कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति के अलावा राष्ट्रपति के कुछ राज्यपालों में भी फेरबदल की का आदेश दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस फेरबदल में बनवारीलाल पुरोहित को तमिलनाडु से पंजाब स्थानांतरित किया गया। वह पहले पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वहीं राष्‍ट्रपति भवन की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के वार्ताकार और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आरएन रवि को नगालैंड से तमिलनाडु के नए राज्यपाल के रूप में तैनात किया गया है। दूसरी ओर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को नगालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वर्तमान समय में जगदीश मुखी असम के राज्यपाल हैं।

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपना इस्तीफा रामनाथ कोविंद को भेजा था। राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के मुताबिक बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद गुरमीत सिंह को उनके पद पर बैठाया गया। बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा देने का कारण उनका व्यक्तिगत मामला था।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com