Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / बाबरी मस्जिद केस में कोर्ट के फैसले पर ओवैसी ने कसा तंज, कहा- ‘वही क़ातिल, वही मुंसिफ़’

बाबरी मस्जिद केस में कोर्ट के फैसले पर ओवैसी ने कसा तंज, कहा- ‘वही क़ातिल, वही मुंसिफ़’

बुधवार को 6 दिसम्बर 1992 में  बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में फैसला सुनाते हुए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी हलचल दिखाई दे रही है।


जहां एक और कई नेता और मंत्री कोर्ट के इस  फैसले पर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और  AMIMI प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर  एक शेर शेयर किया, ओवैसी ने लिखा कि  वही क़ातिल, वही मुंसिफ़, अदालत उस की, वो शाहिद….बहुत से फ़ैसलों में अब तरफदारी भी होती है. 

https://youtu.be/XsqNjd5eoTk

बता दें कि इस केस में जज एस.के. यादव ने फैसला देते  हुए कहा था  कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना पूर्व नियोजित नहीं थी। ये घटना अचानक हुई थी।  उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिले, बल्कि आरोपियों ने उन्मादी भीड़ को रोकने की कोशिश की थी।

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com