Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:आठ और सीटों पर AIMIM ने घोषित किए प्रत्याशी,,जानिए दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला है टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:आठ और सीटों पर AIMIM ने घोषित किए प्रत्याशी,,जानिए दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला है टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है।बता दें कि इस लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।हालांकि पहले रविवार को पार्टी ने नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। वहीं एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस बार उत्तर प्रदेश में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है।बता दें कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी कर दी है।

पार्टी की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में शामिल लोगों के नाम

1-पंडित मनमोहन झा उर्फ गामा को साहिबाबाद (गाजियाबाद)

2-इंताएजार अंसारी को मुजफ्फरनगर सदर (मुजफ्फरनगर)

3-ताहिर अंसारी को चरथवली (मुजफ्फरनगर)

4-तालिब सिद्दीकी को भोजपुर(फर्रुखाबाद)

5-तौफीक परधानी को बिथरी चैनपुर (बरेली)

6-और डा. अब्दुल मन्नान को उथरौला (बलरामपुर)

7-सादिक अली को झांसी सदर (झांसी)

8-शेर अफगान को रुदौली (अयोध्या)

आपको बता दें कि पार्टी की तरफ से जो आठ उम्मीदवार की दूसरी लिस्ट जारी की गई है उसमें से सात मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका दिया है और जिन सीटों पर ओवैसी ने मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा हैं वे सभी सीटें उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं।फिलहाल अब तक कुल 17 प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की पहली सूची के अनुसार गाजियाबाद की लोनी सीट से डा. मेहताब, हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर सीट पर फुरकान चौधरी तथा धौलाना सीट पर हाजी आरिफ को उम्मीदवार बनाया गया है।वहीं इसके अलावा मेरठ की सिवालखास सीट से रफत खान,सरधना सीट से जीशान आलम तथा किठौर सीट से तस्लीम अहमद चुनाव लड़ेंगे।इसके साथ ही सहारनपुर जिले की बेहट सीट से अमजद अली और सहारनपुर देहात सीट से मरगूब हसन उम्मीदवार होंगे। वहीं बरेली जिले की बरेली सीट पर शाहीन रजा खान को उम्मीदवार बनाया गया है।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com