Breaking News
Home / ताजा खबर / 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाने का पीएम मोदी ने किया एलान,कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर क्या कहा,जानिए?

26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाने का पीएम मोदी ने किया एलान,कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर क्या कहा,जानिए?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रकाश पर्व पर एक बड़ा एलान किया है।बता दें कि देश में हर साल 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’मनाया जाएगा।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस साल से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। यह साहिबजादों के साहस के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं।वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके।उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो।अधिक से अधिक लोगों को इनके बारे में जानना समय की जरुरत है।

ग्रह मंत्री अमित शाह क्या बोले,जानिए ?

बता दें कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने के फैसले का गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया है।इस मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वीर बाल दिवस मनाने के निर्णय से चार साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति से न सिर्फ आज करोड़ों बच्चे प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दे पाएंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक उनका बलिदान याद किया जाएगा।इसके लिए मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।देश और धर्म की रक्षा के लिए 4 साहिबजादों और माता गुजरी का अतुलनीय बलिदान और राष्ट्रभक्ति देश की धरोहर है।

कैप्टन अमरिंदर ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर कैप्टन अमरिंदर ने ट्विट के जरिए कहा कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय स्वागत योग्य है।साहिबजादों द्वारा भारी दमन के तहत दिखाया गया साहस अद्वितीय है और दुनिया भर में हर किसी को उनके सर्वोच्च बलिदान के बारे में पता होना चाहिए।इस दिशा में यह एक सराहनीय कदम है ।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com