देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि शनिवार को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लिया . वहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2020 सभी के लिए बहुत मुश्किलों से भरा रहा है. और इन मुश्किलों में दुनियाभर में रह रहे भारतीय मूल के साथियों ने जिस तरह काम किया है, अपना फर्ज निभाया है वो हम सभी के लिए गर्व की बात है। यही तो हमारी मिट्टी के संस्कार हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. मोदी ने कहा किसंबोधित , ‘आप सभी साथियों को हर साल प्रवासी भारतीय सम्मान देने की परंपरा है। अटल बिहारी वाजपेयी जी के मार्गदर्शन में जो यात्रा शुरू हुई उसमें अभी तक 60 अलग-अलग देशों में रहे करीब 240 लोगों को ये सम्मान दिया गया है, इस बार भी इसकी घोषणा की जाएगी।’
वहीं अपने भाषण में पीएम मोदी ने आतंकवाद का भी जिक्र किया और कहा कि, पूरी दुनिया को आतंकवाद से लड़ने की ताकत भारत ने ही दी है. साथ ही ये भी कहा कि अब हमारा देश बदल रहा है. और पूरी दुनिया भी हमारे देश के गरीबों को सशक्त बनाने वाले अभियान की तारीफ कर रही है. हमने दिखाया है कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में, एक विकासशील देश भी नेतृत्व कर सकता है।
मोदी ने आगे कहा कि, दुनियाभर से हजारों साथियों ने भारत को जानिए क्विज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया है. और इसी से साबित होता है कि हमारे लोग जड़ से भले दूर हो जाएं, लेकिन नई पीढ़ी का जुड़ाव उतना ही बढ़ रहा है. इस क्विज के 15 विजेता भी आज इस वर्चुअल समारोह से जुड़े हुए है।.मैं सभी विजेता को बधाई देता हूं।