Breaking News
Home / ताजा खबर / राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद वापस लेने से किया मना

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद वापस लेने से किया मना

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक की गई। इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी सभा में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां पर बैठक के दौरान 51 सांसदों ने भाग लिया जबकि कई वरिष्ठ नेता भी दिखाई दिए। इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सांसदों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर नहीं बने रहेंगे। उन्होंने दोबारा पद को ग्रहण करने से इंकार कर दिया है।

बैठक करने के बाद पहली बार राहुल गांधी इस्तीफे को लेकर मीडिया के सामने अपनी बात को रखते हुए नजर आए।
उन्होंने कहा कि ‘आज की बैठक में मैंने अध्यक्ष पद को लेकर साफ तौर से मना कर दिया है कि मैं अब कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर नहीं बना रहूंगा।’

Image result for rahul gandhi

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी ने राहुल गांधी की बात को तर्क देते हुए कहा कि ‘लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की हार के जिम्मेदार सिर्फ आप की नहीं बल्कि हम सब की है। कांग्रेस को अब फिर कैसे आगे बढ़ायें अब इस पर सोचना चाहिए। अगर इस कठिन घडी में आप साथ छोड़ रहे हो तो आगे और भी मुश्किलें हो सकती है। हार और जीत साथ लगी रहती है इसका मतलब यह नहीं है कि अपनी पद को त्याग करें ।’

राहुल गांधी के इनकार के बाद 51 सांसदों ने अपील की, लेकिन राहुल गांधी बात मानने से साफ तौर से इंकार कर रहे है।

 

इस्तीफे के बाद राहुल गांधी के घर के सामने भी युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता इस्तीफा वापस लो इस्तीफा वापस लो के नारे लगते नज़र आ रहे थे।

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com