Breaking News
Home / ताजा खबर / कुछ कारणों से ज्यादातर रहते लोग रहते है लोग परेशान इन समस्या से निजात पाने के उपाय जानिए।

कुछ कारणों से ज्यादातर रहते लोग रहते है लोग परेशान इन समस्या से निजात पाने के उपाय जानिए।

अक्सर लोग हमें किसी न किसी कारण से परेशान ही मिलते है और इसी कारण वह अपनी लाइफ को बेहतर ढंग से जीना भूल जाते है। आपको जानकार हैरानी होगी की इन दुखो का कारण हमारी सोच,व्यवहार और आदते ही होती है। यदि हम अपनी इन आदतों पर काबू पा लें तो हम अपनी ज़िन्दगी को बेहद ही खुशनुमा तरीके से जी सकते है। इसमें कोई शक नहीं है कि दिलकश माहौल में सफलता की संभावनाएं कई गुना अधिक होती हैं। आज हम आपकी ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके कारण आपकी दुनिया उतनी चमकीली नहीं हो पाती, जितनी की वह हो सकती है। यहां हम आपको इन आदतों से बचने के उपाय भी बता रहे हैं।

इन 7 आदतों की वजह से ज्यादातर लोग रहते हैं दुखी, यहां जानें वे आदतेंं और उबरने के उपाय

हर वक़्त नकारत्मक विचारो से घिरे रहना-

सबसे पहले आपको इन चीज़ो का मूल्यांकन अवश्य करना चाहिए की आप कैसे लोगो के साथ रहते है ,क्या पढ़ते है,क्या देखते है,क्या सुनते है,क्यूंकि इन सब का आपके व्यक्तित्व और विचारो पर काफी असर होता है। नकारात्मक सोच आपके सफल होने की सारी संभावनाएं खत्म कर देती है। प्रेरणास्‍पद पुस्‍तकें पढ़ें,सकारात्मक सोच रखे,मेहनती लोगो के साथ रहे व अच्छा म्यूजिक पढ़े।


अपनी पुरानी यादों में खोये रहना-

पुरानी और दुखद यादों, वैचारिक द्वंद्व, खत्‍म हो चुके अवसरों में खोए रहने से आपकी ऊर्जा और समय बर्बाद होता है। वर्तमान में जीकर ही आप अपनी बीती जिंदगी के अवसादों से उबरकर बेहतर भविष्‍य की ठोस बुनियाद रख सकते हैं। इसके लिए योग और ध्‍यान आपकी काफी मदद कर सकते हैं और अच्‍छे लोगों का साथ भी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

जीवन को जटिल बनाने की कोशिश-

आप अपने जीवन को जितना जटिल बनाओगे वह उतना ही जटिल हो जायेगा और इसके कारण आप नाखुश वह तनावग्रस्त हो सकते है। अगर आप हमेशा सोचें कि लाइफ मुश्किलों से भरी है तो यह वास्‍तव में मुश्किल हो जाती है इसके लिए आप छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर और उन्हें पूरा करे।

क्‍या सोचते हैं लोग हमारे बारे में-

ज्यादातर लोग इस बात से परेशान रहते है की लोग उनके बारे में क्या सोचते है और काफी बार इससे आप अपने लिए कई सारी मुसीबतें खड़ी कर लेते है। इससे आप नई चीजों और उपायों पर सोचना बंद कर देते हैं। इतना ही नहीं इससे आपका व्‍यक्तित्‍व भी कमजोर और बौना होता जाता है और आप दूसरों के साथ घुलने-मिलने और बात करने में संकोच करने लगते हैं।

Editor by- Mansi 

 

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com