Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार में बहार है नीतीश कुमार की सरकार है, फिर भी 50 हजार TET बेरोजगार है !
NITISK KMUAR

बिहार में बहार है नीतीश कुमार की सरकार है, फिर भी 50 हजार TET बेरोजगार है !

मोहम्मद हसनैन की रिपोर्ट-

शिवहर, दिनांक  30/12/2018 को  बिहार प्रान्त TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की जिला इकाई शिवहर की बैठक,डाइट शिवहर में किया गया जिसकी अध्यक्षता गजेंद्र यादव ने किया !

इस बैठक में RTE act 2009 बिहार में बंद पड़ी शिक्षक बहाली कैसे शुरु इस पर चर्चा हुआ.

प्रदेश सचिव गजेन्द्र यादव ने बताया कि बिहार में लगभग 2 लाख शिक्षक के रिक्तियां है फिर भी सरकार बहाली नही करना चाहती है ।

बिहार सरकार सर्वोच्च न्यायालय में केस के बहाने लगभग डेढ़ साल से TET उतीर्ण अभ्यर्थियों के छलावा कर रही है ।

माननीय मंत्री अपने बयान में शिक्षक बहाली की बात तो करते है लेकिन तारीख नही बताते है ।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करते है लेकिन स्कूल में शिक्षक नही है। गरीब जनता के साथ ये सरकार धोखा दे रही है ।

आज लगभग 1500 स्कूल बंद होने के कगार पर है या उसको किसी दूसरे स्कूल में समायोजन कर दिया गया है !

NITISK KMUAR

सौभाग्य न सब दिन सोता है देखिए आगे आगे क्या होता है ।
हित वचन नहीं तूने माना , मैत्री का मूल्य तूने नहीं पहचाना ।
तो ले मैं भी अब आता हूँ अंतिम संकल्प सुनाता हूँ ।
याचना नहीं अब रण होगा ,जीवन जय या कि मरण होगा ।
जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि आगमी 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर में शिवहर में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

इस धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में TET उतीर्ण अभ्यर्थियों के साथ भाग लेंगे। सरकार हमारी बात नही मानती है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इस बैठक में ललन सिंह , सुजीत सिंह, संजय महतो, संतोष कुमार , प्रतिभा चन्द्र यादव ,दर्जनों  अभियर्थियों शामिल हुए।

About News10India

Check Also

Kolkata Rape murder case : CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी मौत की सजा , 18 जनवरी को कोर्ट सुनाएगा फ़ैसला।

CBI ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमे संजय रॉय को मुख्य आरोपित …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com