Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / सऊदी अरब से फोन पर दिया तीन तलाक, शौहर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सऊदी अरब से फोन पर दिया तीन तलाक, शौहर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   कानपुर के सुजातगंज में रहने वाली एक महिला को उसके शौहर ने सउदी अरब से फोन पर तीन तलाक दे दिया। उसने शौहर समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सुजातगंज निवासी महिला हिना परवीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह इसी साल जुलाई में बाबूपुरवा के अजीतगंज निवासी नूरजादे उर्फ ईशान से हुआ था। निकाह के दो दिन बाद ही देवर फैजान ने उसके साथ अभद्रता की। शिकायत करने पर सास सना व ससुर सलीम ने उल्टा उसे ही गलत ठहराया और मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे।


 

जब इस बारे में शौहर से शिकायत की, तो उसने मारपीट कर उसे मायके भेज दिया। दो माह पहले शौहर नूरजादे नौकरी करने सउदी अरब चला गया। वहां से उसने फोन कर तीन तलाक दे दिया। हीना की तहरीर पर पुलिस ने शौहर, सास, ससुर व देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

दिया तीन तलाक, शौहर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर के सुजातगंज में रहने वाली एक महिला को उसके शौहर ने सउदी अरब से फोन पर तीन तलाक दे दिया। उसने शौहर समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सुजातगंज निवासी महिला हिना परवीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह इसी साल जुलाई में बाबूपुरवा के अजीतगंज निवासी नूरजादे उर्फ ईशान से हुआ था। निकाह के दो दिन बाद ही देवर फैजान ने उसके साथ अभद्रता की। शिकायत करने पर सास सना व ससुर सलीम ने उल्टा उसे ही गलत ठहराया और मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे।


 

जब इस बारे में शौहर से शिकायत की, तो उसने मारपीट कर उसे मायके भेज दिया। दो माह पहले शौहर नूरजादे नौकरी करने सउदी अरब चला गया। वहां से उसने फोन कर तीन तलाक दे दिया। हीना की तहरीर पर पुलिस ने शौहर, सास, ससुर व देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

https://www.youtube.com/watch?v=dYE50QKQ3WY&t=217s

About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com