Breaking News
Home / ताजा खबर / केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह का करेंगे शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह का करेंगे शुभारंभ

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह आज से शुरू हो रहा है।

बता दे की आज भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू होगा जिसमें 8 हजार विद्यार्थी एवं 2 हजार शिक्षक-कर्मचारी शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे और अध्यक्षता मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

बताया जा रहा है की आज मुख्य अतिथि एमपी इंटर कॉलेज के मैदान से शोभा यात्रा को सलामी देकर आगमन करेंगे। शोभा यात्रा दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार से वीर बहादुर सिंह तिराहे से होते हुए मुख्य पोस्ट ऑफिस, गणेश चौराहा वहां से गोलघर होते हुए कचहरी चौराहा, जिला परिषद् के रास्ते स्वर्ण जयंती द्वार से पुन: एमपी इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंच कर समाप्त होगी। उद्घाटन समारोह के पूर्व सुबह सात बजे सात बजे गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति के साथ शोभा यात्रा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में 49 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पार्किंग के दिए निर्देश

आज शोभा यात्रा में शामिल होने वाले शिक्षण संस्थानों एवं अतिथियों के वाहन महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ एवं दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज पूर्वी परिसर में खड़े होंगे। बड़ी बसें आरटीओ परिसर में खड़ी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में जंगलराज गर्भवती महिला से की छेड़छाड़ और मारपीट

पूर्वाभ्यास-शोभा यात्रा की हुई बैठक

बता दे की पूर्वाभ्यास हो चूका है । एमपी इंटर कॉलेज के मैदान में बृहस्पतिवार को शोभायात्रा का रिहर्सल भी किया गया। टेंट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। वहीं दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के गोरखनाथ साहित्य केंद्र एवं प्रताप आश्रम में संस्थाध्यक्ष, संयोजकों, अनुशासन समिति एवं शोभा यात्रा समिति की बैठक हुई जिसमें शोभा यात्रा एवं समस्त आयोजनों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई,पीएनपी सचिव संजय उपाध्याय हुए गिरफ्तार

चौराहों पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी, कैडेट्स

सुचना के अनुसार एमपी शिक्षा परिषद के मीडिया प्रभारी के अनुसार जनता की सुविधा एवं सकुशल शोभा यात्रा संपन्न कराने के लिए हर प्रमुख चौराहों पर शिक्षकों, कर्मचारियों एवं मुख्य मार्ग पर जगह-जगह राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी कैडेट लगाए जाएंगे।

About Swati Dutta

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com