बिहार में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही वहां के महागठबंधन में मनमुटाव देखने को मिल रहा है।यहां सीट शेयरिंग मुद्दा के साथ साथ गठबंधन की कई अंदरूनी लड़ाईया भी अब खुलकर सामने आने लगी है। इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए ज्वाइन करने की खबरें भी लगातार सामने आ रही है।
लेकिन सूत्रों की अनुसार ये बताया जा रहा है कि कुशवाहा अब ना ही एनडीए में शामिल होंगे और ना ही महागठबंधन को ज्वाइन करेंगे। खबर है कि उपेंद्र कुशवाहा अब बिहार में बहुजन समाज पार्टी और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले हैं।
बता दें कि आज यानि मंगलवार दोपहर 1 बजे प्रेस होने वाली एक कॉन्फ्रेंस के दौरान उपेंद्र कुशवाहा अपने इस फैसले का ऐलान भी करने वाले हैं। वहीं हाल ही में अपने एक बयान में उन्होंने कहा था कि आरएलएसपी किस गठबंधन के साथ रहेगी इसकी घोषणा मंगलवार को हो जाएगी। जो भी फैसला लिया जाएगा, बिहार की 12 करोड़ जनता को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। साथ ही ये भी बताया था कि अभी आम लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति बना दी गई है। पार्टी के पदाधिकारियों ने मुझे फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है और मैं इस फैसले की घोषणा मंगलवार को कर दूंगा।