Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली को प्रदूषण के बीच छोड़ चुनावी सफ़र पर निकले CM

दिल्ली को प्रदूषण के बीच छोड़ चुनावी सफ़र पर निकले CM

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देवभूमि उत्तराखंड के 1 दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है की इससे पहले देहरादून पहुंचने पर केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि राज्य में नई पार्टी को औसर देना चाहिए, बता दे आज हरिद्वार में हम लोगों से बातचीत करेंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

बताया जा रहा है आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आने से एक बार फिर उत्तराखंड की चुनावी सियासत के गरमाने के आसार हैं। एक बार फिर से राजनीतिक पार्टियों की केजरीवाल पर नजर रहेगी कि वह क्या एलान करते हैं।

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा

आप को बता दे की सुबह वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आप प्रभारी मोहनिया और कर्नल अजय कोठियाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। शो रोड करने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।

बता दे की उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून व उत्तरकाशी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। जबकि सासंद भगवंत मान ने ऊधमसिंह नगर जिले में किसान संकल्प यात्रा निकाली। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हरिद्वार व ऋषिकेश का दौरा किया।

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रविवार को साढ़े पांच घंटे तक धर्मनगरी में रहेंगे। वहीं उनके हरकी पैड़ी पर पूजन के कार्यक्रम को लेकर संशय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर चंपत राय का बयान

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कार द्वारा हरिद्वार पहुंचने के बाद एक होटल में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है की इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करेंगे। दोपहर 1.30 बजे से पुराना रानीपुर मोड़ से शंकर आश्रम तक रोड शो में मौजूद रहेंगे। अरविंद केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम 5 बजकर 15 मिनट पर वह एयरपोर्ट जौलीग्रांट के लिए निकल जाएंगे।

About news

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com