Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , ऐसे में कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव से पहले जीवन रक्षा योजना की शुरुआत की जिसके तहत 25 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।


कांग्रेस पार्टी की तरफ से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दिल्ली कांग्रेस प्रमुख काजी निज़ामुद्दीन ने बुधवार को एक चिकित्सा उपचार योजना की घोषणा की है , कि आगामी चुनाव में सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों को जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है ।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्यारी दीदी योजना की घोषणा की गई, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया गया।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने प्यारी दीदी की योजना की शुरूआत करते हुए कहा कि, “ यह योजना नए मंत्रिमंडल के पहले दिन” लागू की जाएगी।
इसी तरह कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से भी वादा किया गया , कि महिलाओं के सम्मान के लिए 1000 रुपए की राशि उन्हें प्रदान की जाएगी, बाद में बढ़ा कर इसे 2100 रुपए कर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को वादा किया है , कि अगर वो चुनाव जीतते तो कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी ।

About Taniya Kalra

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply