पाकिस्तान के लिए 10 साल बाद घर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करना आसान नहीं लग रहा है। पहला मैच भारी बारिश और स्टेडियम में पानी भरने की वजह से रद्द हो गया तो वहीं दूसरा वन-डे मैच भी बड़ी मुश्किलों से हो पाया।
मैच में जहां स्टेडियम खाली दिखे और कम ही दर्शक पहुंचे वहीं बीच-बीच में बिजली की दिक्कत भी होती रही। कराची में सोमवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ अपना दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जिसमें उसे जीत मिली। डे-नाईट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बाबर आजम के शतक की मदद से 305 रन बनाए।
दूसरी पारी में श्रीलंका के बल्लेबाजी के दौरान दो बार स्टेडियम की फ्लड लाइट्स बंद हो गई जिसकी वजह से मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा। लगातार बिजली के कटने पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद भी काफी गुस्से में नजर आए। उन्हें अधिकारियों से बहस करते हुए भी देखा गया।
10 साल बाद इस तरह मैच होने पर लोगों ने पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
Written by: prachi jain
https://www.youtube.com/watch?v=UHXmonhl2S0