Breaking News
Home / ताजा खबर / जमीनी विवाद में दो भाइयों ने गंवाई जान!

जमीनी विवाद में दो भाइयों ने गंवाई जान!

उत्तर प्रदेश मथुरा से ‌दो भाइयों की हत्या का मामला सामने आया। यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई थी।

यह घटना मथुरा के पैगांव की है। जहां बुधवार की रात को अचानक फायरिंग की गई, जिसमें कि एक ही परिवार के दो भाईयों की मौत हो गई और तीसरा भाई घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। साथ-साथ गांव में सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई।

ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रात करीब आठ बजे गांव पैगांव निवासी राजेश व सुखवीर के मध्य एक प्लॉट को लेकर कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इसी बीच सुखवीर पक्ष की ओर से अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं। जिसमें कि भाई राजेश और रतन की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी और तीसरा भाई रनवीर बुरी तरह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: जुर्म का खात्मा करने वाला रिटायर्ड इंस्पेक्टर खुद बना अपराधी, नाबालिग से की दरिंदगी!

इस गोलीबारी की सूचना मिलते ही आसपास के सभी थानों से पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और घटना का जायजा लेने लगी।एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर भी घटनास्थल पर पहुंचे। दो युवकों की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। जगह-जगह पुलिस ने अपनी फोर्स लगा रखी है जिससे कि गांव वालों को सुरक्षित अनुभव हो। साथ ही दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गंभीर रूप से घायल तीसरे भाई को कोसीकलां अस्पताल पहुंचाया गया है।


एसपी देहात श्रीश चंद्र ने का कहना है कि प्लॉट को लेकर विवाद में फायरिंग की गई थी। इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

About news

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply