Breaking News
Home / ताजा खबर / पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कोरोना संक्रमण के आंकड़े हुए शून्य

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कोरोना संक्रमण के आंकड़े हुए शून्य

कोराना महामारी से तो हम सभी अवगत हैं और साथ ही इस बात से भी अनजान नहीं हैं कि दूसरी लहर में भारत की क्या स्थिति थी। ऐसे में अचानक से राज्य के 49 हिस्सों में शून्य केस का बहुत खुशी की बात है।

उत्तर प्रदेश के पिछ्ले 24 घंटों में किए गए कोरोना जांच की रिपोर्ट देखा जाए तो इन 49 जिलों में एक भी केस नहीं मिले। जिनके नाम हैं, जनपद अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र। वही दूसरी तरफ 26 जनपदों में इक्के दुक्के केस पाए गए हैं। अगर अभी के एक्टिव केसों की बात की जाए तो उनकी संख्या कुल 446 है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी तक 6 करोड़ 88 लाख 62 हजार 712 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 38 हजार 218 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 64 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

वहीं अब तक 16 लाख 85 हजार 689 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं। अगर कोरोनावायरस कॉमेडी दर की बात की जाए तो वह 98.6% है। विगत दिवस दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही।

उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 70 लाख 85 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। विगत दिवस 07 लाख 24 हजार 335 लोगों को टीका-कवर मिला। प्रदेश में 4 करोड़ 81 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। 89 लाख 37 हजार से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है।

About news

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply