अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत स्थापित होने के बाद हर रोज कोई ना कोई तस्वीर कोई ना कोई वीडियो ऐसी आ ही जाती है जिससे कि लोगों के दिल में दहशत भर जाए। दिन प्रतिदिन तालिबान की बढ़ती क्रूरता और अत्याचार ने लोगों को इस कदर मजबूर कर दिया है कि वे सभी देश छोड़कर भागना चाहते हैं। ऐसे में तालिबानी उन सभी लोगों पर बुरी तरह से वार कर रहे हैं। ना तो वह चैन से जीने दे रहे हैं और ना देश छोड़कर भागने दे रहे हैं।
अफगानियों की बढ़ती तकलीफें देख कर अमेरिका ब्रिटेन भारत जैसे कई देशों द्वारा राहत कार्य चलाए जा रहे हैं और रेस्क्यू कर फंसे हुए भारतीय अमेरिकी ब्रिटेन के नागरिकों और कई अफगानियों को भी वहां से बाहर निकाला जा रहा है। ऐसे में एक ऑस्ट्रेलिया के कपल का वीडियो देखने को मिला जो कि बुरी तरह से घायल दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जब उन्होंने देश छोड़ना चाहा तो तालिबानियों ने उन पर वार किया और बुरी तरह घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि उस वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स खुद को ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बता रहा है जिसका नाम अमन बोल है। जिसका दावा है कि वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान तालिबानियों ने उसे और उसके परिवार को बेरहमी से पीटा। उसका कहना है कि तालिबान लड़ाकों ने उसपर हवाईअड्डे पहुंचने के रास्ते में हमला किया।
जिस पर वह दर्द से चीखता है- ‘उन्होंने मुझे मारा है…’
”उन्होंने मुझे मारा… मैं एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हूं।” उस वीडियो में पीछे खड़े तालिबानियों को हथियारों के साथ देखा जा सकता है। ‘सिर से बह रहा था खून…’
ऑस्ट्रेलिया के नागरिक का यह वीडियो 25 सेकंड का था जिसमें कि वह दर्द से चिल्लाते हुए दिखाई दिया उसने कहा कि ‘देखिए, जब मैं एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश कर रहा था तो उन्होंने यही किया है।” उसने इतना कहा ही था कि तालिबानियों ने उससे उसका कैमरा भी छीन लिया।