दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू )की तरफ से सभी कॉलेजों में आज सुबह 9 जुलाई को तीसरा कटऑफ जारी कर दिया है। डीयू के नार्थ और साउथ कैंपस के प्रमुख कॉलेजों में कई पाठ्यक्रमों में दाखिला बंद हो चुका है। वही हिन्दू कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स में तीसरा कटऑफ सर्वाधिक 98 फीसद पर रखा गया है। दूसरे कटऑफ की बात करे तो हिन्दू कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स में 98.25 फीसद तक गया था। इसी तरह से कई कॉलेजों में प्रमुख पाठकक्रमो में 97 फीसद से 96 फीसद तक इसी तरह से ऊँचे कटऑफ निर्धारित किए गए है।
दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिला लेने के लिए छात्र इन बातो का ध्यान रखे।
छात्र अपने 10वी,12वी के सर्टिफकेट की कॉपी हस्ताक्षर करके में कॉलेजों में पहुंचे।
छात्र जिस भी श्रेणी के है, उसके प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे। प्रमाण पत्र तैयार होने के लिए संबधित एजेंसी में आवेदन किया है। तो उस श्रेणी के प्रमाण पत्र की प्राप्ति रसीद की कॉपी से भी छात्र दाखिला ले सकते है। ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर का प्रमाण पत्र 31 मार्च 2019 के बाद का होना चाहिए।
कॉलेजों का सामान्य श्रेणी के लिए तीसरा कटऑफ जारी।