विधानसभा में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि अगर किसी सरकारी कर्मी की कोरोना या किसी अन्य कारण से मृत्यु हो जाती है,तो मेरा मानना है कि उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।लेकिन ये अधिकार हमसे छीन लिया गया है।बता दें कि विधानसभा में डिप्टी सीएम ने कहा है कि हमारी सोच है कि अगर सरकारी कर्मी की कोरोना या किसी अन्य कारण से मौत हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए।लेकिन हमसे ये अधिकार छीन लिया गया है।आगे उन्होंने कहा अमित शाह, उप राज्यपाल अनिल बैजल को हमें हमारा अधिकार देने के लिए कहें।
दिल्ली में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।वहीं मंगलवार को कोरोना के 5481 मामले मिले हैं।वहीं पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों की मृत्यु हुई है।सक्रिय मरीजों की संख्या 14889 हो गई है और इसके साथ ही संक्रमण दर भी बढ़कर 8.37 फीसदी हो गई है।दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मृत्यु हुई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हुए कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।ट्वीट कर लिखा कि मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।हल्के लक्षण हैं।घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है।जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए,कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।