आगरा जिले के पिनाहट में नदगवां मार्ग में स्थित चिलर प्लांट के पास बुधवार को बिना अनुमति लिए बैठक करने के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता सुग्रीव सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।आपको बता दें कि इसमें 200-250 अज्ञात लोग भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक पिनाहट कस्बा के नदगवां मार्ग स्थित चिलर प्लांट के पास भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने बिना अनुमति के बुधवार को समर्थकों के साथ बैठक की थी।जिसके बाद इस बैठक के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।इसके बाद अफसरों को इस बात की जानकारी हुई।
आपको बता दें कि थाना पिनाहट में दरोगा ओमपाल की तहरीर पर भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह तथा उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इस दौरान एसओ पिनाहट कुलदीप कुमार ने बताया है कि सुग्रीव चौहान और 250 अज्ञात पर महामारी अधिनियम और आचार संहिता के उल्लंघन की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि पिनाहट और बरहन क्षेत्र में अर्धसैनिक बल के जवानों और पुलिसकर्मियों ने बृहस्पतिवार को फ्लैग मार्च किया।इस दौरान पिनाहट में क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पिनाहट,भदरौली,पडुआपुरा,देवगढ़,मनौना,नयाबास आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया गया है।बता दें कि एत्मादपुर सीओ रवि कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फोर्स ने बरहन,आंवलखेड़ा, खांडा, जमाल नगर भैंस, अहारन में फ्लैग मार्च किया गया है।