Breaking News
Home / ताजा खबर / आगरा में भाजपा नेता समेत 250 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने का मुकदमा हुआ दर्ज

आगरा में भाजपा नेता समेत 250 अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने का मुकदमा हुआ दर्ज

आगरा जिले के पिनाहट में नदगवां मार्ग में स्थित चिलर प्लांट के पास बुधवार को बिना अनुमति लिए बैठक करने के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता सुग्रीव सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।आपको बता दें कि इसमें 200-250 अज्ञात लोग भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक पिनाहट कस्बा के नदगवां मार्ग स्थित चिलर प्लांट के पास भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने बिना अनुमति के बुधवार को समर्थकों के साथ बैठक की थी।जिसके बाद इस बैठक के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।इसके बाद अफसरों को इस बात की जानकारी हुई।

आपको बता दें कि थाना पिनाहट में दरोगा ओमपाल की तहरीर पर भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह तथा उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इस दौरान एसओ पिनाहट कुलदीप कुमार ने बताया है कि सुग्रीव चौहान और 250 अज्ञात पर महामारी अधिनियम और आचार संहिता के उल्लंघन की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि पिनाहट और बरहन क्षेत्र में अर्धसैनिक बल के जवानों और पुलिसकर्मियों ने बृहस्पतिवार को फ्लैग मार्च किया।इस दौरान पिनाहट में क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पिनाहट,भदरौली,पडुआपुरा,देवगढ़,मनौना,नयाबास आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया गया है।बता दें कि एत्मादपुर सीओ रवि कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फोर्स ने बरहन,आंवलखेड़ा, खांडा, जमाल नगर भैंस, अहारन में फ्लैग मार्च किया गया है।

About P Pandey

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com