उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को अमेठी से टिकट देने का बचाव करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है और मामले उनके पति के खिलाफ हैं।
इसके साथ ही नेता आजम खां और नाहिद हसन का भी बचाव करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने है कहा कि आजम के खिलाफ ज्यादातर केस भाजपा शासन के दौरान दर्ज किए गए हैं।यही नाहिद हसन के साथ है।नाहिद के खिलाफ भाजपा सरकार में मामले दर्ज किए गए हैं।आपको बता दें कि सपा ने नाहिद हसन को कैराना सीट से टिकट दिया और आजम खां को रामपुर सदर से प्रत्याशी बनाया है।बता दें कि दोनों ही नेता जेल में बंद हैं और वहीं से चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है।
इस दौरान भाजपा का कहना है कि सपा जेल में बंद अपराधियों को टिकट दे रही है।वहीं गायत्री की पत्नी महाराजी प्रजापति,आजम खां और नाहिद हसन को टिकट देने से अखिलेश यादव भाजपा के निशाने पर हैं।इसके साथ ही प्रयागराज में पुलिस की तरफ से युवाओं पर लाठीचार्ज करने की अखिलेश यादव ने निंदा की और ट्वीट कर कहा कि इलाहाबाद में अपने रोज़गार के लिए हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार।शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है।