एक खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आ रही है जहां पर जंगलों में भीषण आग लग गई है। खबर की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है लेकिन आग को काबू पाने की कोशिश अभी तक जारी है।
मौके पर पहुंचे 165 दमकल कर्मी तथा 250 से ज्यादा स्टाफ मौजूद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जगहों पर आग को बुझाया जा चुका है।
जंगल में आग लगने के वैसे बहुत सारे कारण हैं जिनमें से जलती सिगरेट को जंगल के बीच फेंकना, इलेक्ट्रॉनिक्स स्पार्क भी कारन बनते है। जंगल में रह रहे लोगों के द्वारा जलती आग को छोड़ देना। इसके अलावा बिजली गिरने से, पत्थरों की रगड़ से, तापमान भी वजह बनते है।