Breaking News
Home / ताजा खबर / इस्लाम कुबूलने पर ईसाई लड़की को पाकिस्तान की अदालत ने भेजा घर

इस्लाम कुबूलने पर ईसाई लड़की को पाकिस्तान की अदालत ने भेजा घर

पाकिस्तान की एक अदालत ने एक नाबालिग ईसाई लड़की आरजू को बुधवार को अपने माता पिता के साथ घर जाने की अनुमति दी।

इस्लाम कुबूलने पर ईसाई लड़की को पाकिस्तान की अदालत ने भेजा घर

बता दे की आरजू एक साल से महिलाओं के आश्रय गृह में रह रही थी और उसने कथित तौर पर इस्लाम अपना लिया था और अपनी मर्जी से शादी की थी।


वही एक चिकित्सा बोर्ड द्वारा इसकी पुष्टि किये जाने पर पता चला कि आरजू 14 साल की नाबालिग है नवंबर 2020 में उसे न्यायमूर्ति मोहम्मद करीम खान आगा की अध्यक्षता वाली सिंध उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने आश्रय गृह भेज दिया था।

यह भी पढ़ें: तालिबान ने डूरंड लाइन पर लगा रहे बाड़ को रोका

इसके बाद अदालत ने आदेश दिया था कि आरजू नाबालिग है और इसलिए वह कानूनी तौर पर वैध शादी नहीं कर सकती और उसकी सहमति का कोई कानूनी आधार नहीं है।

वही दूसरी ओर आरजू ने दावा करते हुए था कि उसने अपनी मर्जी से शादी की थी। अदालत ने पुलिस को आदेश दिया था कि लड़की के पति के विरुद्ध कार्रवाई की जाए अदालत ने कहा क्योंकि उसने सिंध बाल विवाह रोक कानून 2013 का उल्लंघन किया था।

About News Desk

Check Also

Uttrakhand में बड़ा हादसा : अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 35 यात्री सवार, इतने की हुई मौत !

Written By : Amisha Gupta उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com