news desk
प्रयागराज कुंभ के दौरान सोमवार सुबह सेक्टर 13 में स्थित दिगंबर अनि अखाड़े में आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग ने मेला क्षेत्र के कई तंबूओं को चपेट में ले लिया है।
आग की चपेट में आकर अखाड़े के टेंट में मौजूद काफी सामान जलकर खाक हो गया। बता दें कि 15 जनवरी को पहले शाही स्नान के साथ कुंभ की औपचारिक शुरुआत हो रही है। ऐसे में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, जबकि किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
वहीं मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण ये आग लगी है। पहले एक टेंट में आग लगी और फिर दूसरे में और फिर एक के बाद एक टेंट से लाग लगती गई। मेला अधिकारी का कहना है कि दिगंबर अखाड़े में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है। कुंभ मेले के एसपी सिक्यॉरिटी आशुतोष मिश्रा का कहना है कि अखाड़े के टेंट में लगी आग को बुझाने के साथ ही इलाके को खाली कराया गया है। आग की वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।