Breaking News
Home / ताजा खबर / एक यात्री ने 8 घंटे तक ब्रिटेन से अमेरिका तक प्‍लेन में की अकेले यात्रा

एक यात्री ने 8 घंटे तक ब्रिटेन से अमेरिका तक प्‍लेन में की अकेले यात्रा

प्‍लेन में यात्रा करने के नाम से ही कई लोग डर जाते हैं। वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक यात्री ने ब्रिटेन से अमेरिका तक की 8 घंटे की यात्रा को अकेले पूरा किया। दरअसल, इस प्‍लेन में कोई और यात्री नहीं था। यह एक ऐसा अनोखा अनुभव था जिसके लिए किसी यात्री का या तो बहुत अधिक धनी होना आवश्यक है या फिर उसका बहुत ज्‍यादा भाग्‍यशाली होना जरूरी है।

बता दे की इस भाग्‍यशाली यात्री का नाम काई फोर्सयथ है और उसने अपने इस अजीब अनुभव के बारे में दुनिया को बताया। उसने बताया कि ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक की 8 घंटे की उड़ान के दौरान वह अकेला यात्री प्‍लेन के अंदर था। उसने कहा की कोरोना वायरस ने हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है। यात्रा भी इससे अछूती नहीं है। दुनिया में महामारी शुरू होने के बाद से ही अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू फ्लाइट बहुत कम पैसेंजर के साथ उड़ान भर रही हैं।

यात्रा करने से पूर्व काई फोर्सयथ ने उम्‍मीद की होगी कि प्‍लेन के अंदर कुछ तो यात्री मौजूद होंगे लेकिन वह तब स्‍तब्‍ध रह गए जब उन्‍होंने 8 घंटे की यात्रा के दौरान प्‍लेन के अंदर केवल एक यात्री को पाया। इस अवसर को हाथ से गंवाए बिना काई ने अपने अनुभव को वीडियो के रूप में दर्ज किया उन्‍होंने अपने वीडियो पर लिखा, ‘केबिन क्रू ने बताया है कि मैं अकेला यात्री हूं जो विमान पर यात्रा कर रहा है।’ और उन्‍होंने खाली सीटों का वीडियो भी शेयर किया है।

काई ने इस शानदार मौके का पूरा फायदा उठाया और एक पूरी रो की सीटों को अस्‍थायी बेड के रूप में तब्‍दील कर दिया। उन्‍होंने बताया की यात्रा 8 घंटे तक चलनी थी, इसलिए मैंने बेड बना लिया।वही एयर होस्‍टेस ने बताया कि हम उन्‍हें जितना वह चाहें खाना और स्‍नैक्‍स दे सकते हैं। इसके बाद एयर होस्‍टेस ने उन्‍हें जमकर स्‍नैक्‍स और असीमित खाना दिया।

About Swati Dutta

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply