भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मोहाली के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. मैच के दौरान ही तीन युवक बीच मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास पहुंच गए, जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे. जब विराट कोहली मैदान पर मौजूद थे तब कुछ युवक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर विराट के करीब फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच गए. बता दे कुछ समय के लिए इस वजह से मैच को रोकना भी पड़ा. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को इन युवकों को मैदान से बाहर करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ा.
मलूम हो कि, मैच से पहले ही चंडीगढ़ पुलिस ने भारतीय टीम को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने से इनकार कर दिया है. चंडीगढ़ पुलिस ने बीसीसीआई से नौ करोड़ रुपए की राशि प्राप्त नहीं होने की वजह से यह कदम उठाया था. बीसीसीआई को चंड़ीगढ़ पुलिस के पास नौ करोड़ की राशि जमा करानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाने की वजह से चंडीगढ़ पुलिस ने यह कदम उठाया था.
टीम इंडिया ने मोहाली में खेल गए मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी टीम को सात विकेट से हरा दिया था. विराट कोहली ने नाबाद 72 रन की पारी खेली और टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपनी जमीन पर टी-20 में पहली बार हराया.
Written by – Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=QtdUKOUDG48