Breaking News
Home / ताजा खबर / Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले बिहारी बने ‘सुपर 30’ के आनंद कुमार

Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले बिहारी बने ‘सुपर 30’ के आनंद कुमार

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   सुपर 30′ के संचालक आनंद कुमार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. सर्च इंजन गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए बिहारियों में उनका नाम टॉप पर है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 से अब तक देश भर में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले भारतीयों में पहला नाम विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का है, वहीं सर्च में दूसरे नंबर पर गायिका लता मंगेशकर और तीसरे स्थान पर क्रिकेटर युवराज सिंह हैं. इस सूची में चौथे स्थान पर सुपर 30 संचालक आनंद कुमार को लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है.

आनंद कुमार ने गूगल सर्च में टॉप बिहारी बनने पर सभी बिहारियों का धन्यवाद दिया और कहा कि लोगों का प्यार और साथ यूं ही मिलता रहा तो जल्द ही कुछ बड़ी घोषणा करूंगा.

आनंद कुमार के जीवन पर बनी है बॉलीवुड फिल्म सुपर 30

बता दें कि आनंद कुमार इस साल अपनी बायोपिक फिल्म सुपर 30 को लेकर सुर्खियों में रहे. इसमें अभिनेता ऋतिक रौशन ने उनका किरदार निभाया है. आनंद कुमार को अमेरिका से हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के 50वें स्थापना वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी मिला है. न्यूयॉर्क में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में आनंद कुमार शामिल होने जा रहे हैं. असोसिएशन ने सुपर 30 फिल्म के रीयल हीरो के रूप में आनंद कुमार को आमंत्रण दिया है.


 

बता दें कि गुवाहाटी हाईकोर्ट में दायर याचिका को लेकर भी हाल में मुश्किलों में रहे आनंद कुमार ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत करार दिया था. इसके साथ ही आनंद कुमार के इस फैसले ने भी सबको चौंका दिया कि वो एक साल के लिए सुपर 30 को बंद रखेंगे और इस साल कोई एडमिशन नहीं लेंगे.

गरीब बच्चों को निःशुल्क (मुफ्त) शिक्षा देकर प्रतिष्ठित आईआईटी जैसे संस्थानों में दाखिला दिलवाने का श्रेय आनंद कुमार ने वर्षों तक हासिल किया. यही वजह है कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाले बिहारियों में आनंद कुमार का नाम अव्वल आया है.

https://www.youtube.com/watch?v=hTxYj3W6sNA

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply