Breaking News
Home / ताजा खबर / रस्म के समय ‘दहेज’ लेने से किया मना,अब आपकी बारी

रस्म के समय ‘दहेज’ लेने से किया मना,अब आपकी बारी

दरभंगा, 15 जून 2019: समाज में कर्क रोग समान व्याप्त दहेज प्रथा के उन्मूलन में वर्षों से कार्यरत समाजसेवी संस्था दहेज मुक्त मिथिला के अथक प्रयासों से इस कुप्रथा का अंत संभव होता प्रतीत हो रहा है।

प्राप्त सूचना अनुसार नवटोल-बिरौल दरभंगा निवासी वयोवृद्ध शिक्षाविद श्री राम सिंहासन मंडल जी के प्रपौत्री, स्व. टी. पी. निराला जी के पौत्री, श्री केशव कुमार जुगनू के पुत्री एवं दहेज मुक्त मिथिला अभियान के ब्रांड एम्बेसडर धावक आर.के दीपक व रूबी दीपक के भतीजी सुश्री निशा भारती के शुभ विवाह श्री रामनाथ महतो के सुपुत्र श्री मनीष महतो, ग्राम मजरगाही (दरभंगा) के संग पूर्ण दहेज मुक्त तरीके से करने का निर्णय लिया गया। कल शगुन के रश्म के मौके पर समाज के सामने इस बारे में घोषणा की गई।

सुश्री निशा भारती ने दहेज मुक्त मिथिला के विचार को शादी के बाद भी समाज के हर घर तक पहुँचाने का प्रण लिया।

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply