Breaking News
Home / खेल / पक्षियों को दाना खिलाकर ऐसे मुश्किल में आए क्रिकेटर शिखर धवन

पक्षियों को दाना खिलाकर ऐसे मुश्किल में आए क्रिकेटर शिखर धवन

टीम इंडिया के क्रिकेटर शिखर धवन एक अनचाहे विवाद में घिर गए हैं। दरअसल शिखर धवन वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान शिखर धवन ने वाराणसी में गंगा नदी में बोटिंग भी की। लेकिन बोटिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी कि वो सभी के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल बोटिंग के दौरान उन्होंने विदेशी पक्षियों को दाना खिलाया था। जबकि बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर वाराणसी जिला प्रशासन ने पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा रखी है। शिखर धवन ने जैसे ही अपनी पक्षियों को दाना खिलाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली वैसे ही शिखर धवन ना सिर्फ यूजर्स के निशाने पर आ गए बल्कि प्रशासन ने भी संज्ञान ले लिया और कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है।

वाराणसी के जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। और संभव है कि इसे लेकर शिखर धवन पर कार्रवाई भी हो सकती है। दरअसल शिखर धवन ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए और गंगा आरती में भी शामिल हुए थे। इस दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए उन्होंने मास्क भी लगा रखा था। हालांकि इसके बावजूद कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया था। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो त्रिपुंड लगाए नजर आ रहे हैं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply