Breaking News
Home / ज्योतिष / Dhirendra Krishna Shastri ने घोषित किया हिंदू जगाओ यात्रा का मार्ग और उद्देश्य, 2024 में होगी शुरुआत !

Dhirendra Krishna Shastri ने घोषित किया हिंदू जगाओ यात्रा का मार्ग और उद्देश्य, 2024 में होगी शुरुआत !

Written By : Amisha Gupta

धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बहुचर्चित “हिंदू जगाओ यात्रा” की शुरुआत की तारीख और इसके उद्देश्य को लेकर अहम जानकारी दी है।

यह यात्रा 2024 में शुरू होगी और इसका उद्देश्य समाज में हिंदू जागरूकता बढ़ाना और धार्मिक एकता को सशक्त करना है। शास्त्री ने स्पष्ट किया कि यात्रा का मुख्य लक्ष्य हिंदू समाज को एकजुट करना और धार्मिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को बढ़ाना है।
हिंदू जगाओ यात्रा 2024 के पहले महीने में शुरू होगी। यह यात्रा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से शुरू होगी और देश के विभिन्न हिस्सों से होती हुई 8 राज्यों से गुजरते हुए अंत में दिल्ली में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान शास्त्री और उनके समर्थक विभिन्न स्थानों पर रुककर हिंदू धर्म के महत्व और उसकी संस्कृति पर आधारित विचार साझा करेंगे।


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू समाज को अपने इतिहास, संस्कृति और धार्मिक पहचान के प्रति जागरूक करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है।

उनका मानना है कि हिंदू समाज को अपनी एकता और शक्ति का अहसास कराना बेहद जरूरी है, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। यात्रा के दौरान शास्त्री विभिन्न जनसभाओं और धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे, जहां वे लोगों से संवाद करेंगे और धार्मिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। शास्त्री ने यह भी कहा कि इस यात्रा के माध्यम से वह समाज में हिंदू धर्म की संस्कृति को प्रोत्साहित करेंगे और युवाओं को अपने धर्म से जोड़ने की कोशिश करेंगे। यह यात्रा ना केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगी, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देगी।

About Amisha Gupta

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com