Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली में दिखा चालान का डर, अब नियमों का हो रहा है पालन

दिल्ली में दिखा चालान का डर, अब नियमों का हो रहा है पालन

भारत में 1 सितंबर से नए यातायात नियम लागू होने के बाद राज्य में लगातार बड़े-बड़े चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जा रहे हैं. लेकिन, अब इस नियम को लागू हुए 10 दिन हो गए हैं और अब दिल्ली वासियों पर इन नए नियमों का असर दिखने लगा है. अब अधिकतर लोग सड़क पर हेलमेट के साथ ही चल रहे हैं और रेड लाइट आते ही बहनों के ब्रेक लग जाते हैं. ज्यादा चालान कटने की खबर से लोग अब नियमों का पालन करते दिख रहे हैं.

बता दे कि राजधानी दिल्ली की कई चौराहे ऐसे थे जहां लोग ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते थे. मामला नई दिल्ली के रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन का है. जहां अक्सर लोग दिनदहाड़े लाल बत्ती का उल्लंघन कर देते थे. लेकिन अब नए नियमों के डर से लाल बत्ती पर गाड़ियां न सिर्फ रुकने लगी हैं बल्कि जेब्रा लाइन क्रॉस करने की भी हिम्मत नहीं दिखा पा रही हैं.

ऑटो वाले भी कर रहे हैं नियमों का पालन

वही बात करें गोल डाकखाने के पास भाई वीर सिंह मार्ग तिराहे पर भी हालात किसी जमाने में अलग थे. बहुत कम लोग थे जो वहां पर रेड लाइट को फॉलो करते थे. लेकिन,अब ज्यादा चालान कटनी के डर से ऑटो वालों से लेकर मोटरसाइकिल तक सभी नियमों का पालन करते हैं.

 


 

ऑटो वालों का कहना है कि जिसकी गाड़ी का इंजन ज्यादा तेज है वह आगे से ओवरटेक कर जाता था बत्ती की तो परवाह ही नहीं थी. लेकिन अब सब डरे हुए हैं और कायदे से गाड़ी चलाते हैं, हम सब लोग रेड लाइट नहीं तोड़ते हैं.

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/jYmCSChuC3I

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply