Breaking News
Home / ताजा खबर / Hera Pheri की तिकड़ी की वापसी! बाबू राव, राजू और घनश्याम फिर से करेंगे धमाल !

Hera Pheri की तिकड़ी की वापसी! बाबू राव, राजू और घनश्याम फिर से करेंगे धमाल !

Written By : Amisha Gupta

फिल्मी दुनिया की सबसे पसंदीदा कॉमेडी तिकड़ी – बाबू राव, राजू, और घनश्याम, यानी कि परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी एक बार फिर से दर्शकों के चेहरे पर हंसी लाने के लिए वापस आ रही है।

हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी, जो 2000 के दशक की शुरुआत से कॉमेडी का पर्याय बन चुकी है, अपनी तीसरी किस्त के साथ लौट रही है, जिसमें इन तीनों सितारों का मजेदार और चिर-परिचित अंदाज देखने को मिलेगा।यह तिकड़ी इस फिल्म के लिए अपने स्टाइलिश अंदाज में फिर से जुड़ती हुई नजर आई, और इस रीयूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल का यह साथ दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, खासकर तब जब इसके लिए सालों से इंतजार किया जा रहा था। पिछली दोनों फिल्मों की सफलता के बाद, फैंस के बीच इसके तीसरे पार्ट की मांग लगातार बनी रही, और आखिरकार यह खबर सबके सामने आई कि इस बार उन्हें अपनी पुरानी कॉमिक टाइमिंग और शानदार केमिस्ट्री के साथ ये तिकड़ी फिर से हंसाने और गुदगुदाने के लिए तैयार है।

हेरा फेरी 3 को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं, और इस बार की फिल्म में भी दर्शकों को एक दिलचस्प और मजेदार कहानी की उम्मीद है।

पिछली दो फिल्मों में जहां बाबू राव के भोलेपन, राजू की चालाकी, और घनश्याम की मासूमियत ने फैंस का दिल जीता, वहीं इस बार भी इनकी केमिस्ट्री में एक नया और ताजगी भरा अंदाज देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे लेकर सभी सितारे बेहद उत्साहित हैं।सुनील शेट्टी ने इस रीयूनियन के बारे में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इसे अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया, जिसके बाद से ही फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जोश और बढ़ गया है। वहीं परेश रावल और अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि यह फिल्म भी पिछले हिस्सों की तरह ही कॉमेडी का एक बेहतरीन तड़का लेकर आएगी।

About Amisha Gupta

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com