Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली को यमुना का पानी बेचेगा हिमाचल, सालाना 21 करोड़ होगी कमाई

दिल्ली को यमुना का पानी बेचेगा हिमाचल, सालाना 21 करोड़ होगी कमाई

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-  हिमाचल सरकार नई दिल्ली को यमुना नदी का पानी बेचेगी। इससे हिमाचल को सालाना 21 करोड़ रुपये की आमदनी होगी।यमुनानगर के ताजेवाला कॉरीडोर से प्रदेश सरकार अपने हिस्से में आने वाला सारा तीन फीसदी पानी दिल्ली सरकार को बेचेगी। यहनिर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।  ताजेवाला कॉरीडोर के कुल उपलब्ध 9.056 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी में से हिमाचल के हिस्से में 0.378 बिलियन क्यूबिक पानी आता है।


 

इतना ही पानी रोजाना दिल्लीसरकार को बेचा जाएगा। अभी तक यह पानी बिना शुल्क हरियाणा या अन्यत्र दे दिया जाता है। दिल्ली सरकार ने हिमाचल सरकार सेयमुना नदी का पानी बेचने की पेशकश की थी। इस मामले को कैबिनेट बैठक में रखा गया। कैबिनेट ने यमुना में हिमाचल के जल केहिस्से को ताजेवाला कॉरीडोर में भुगतान के आधार पर बेचने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को अनुमति प्रदान की।

https://www.youtube.com/watch?v=a7pPp213dS0

 

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com