Written By : Amisha Gupta
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हाल ही में अनुच्छेद 370 को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ।
370 के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते धक्कामुक्की में बदल गई। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि विधानसभा में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों को बीच-बचाव करना पड़ा।इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब विपक्षी विधायकों ने अनुच्छेद 370 के हटाए जाने पर सवाल उठाए और इस पर पुनर्विचार की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कदम से जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों में कटौती हुई है।
वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस फैसले का समर्थन करते हुए इसे राज्य के विकास के लिए आवश्यक बताया।
दोनों पक्षों के बीच यह बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ विधायक एक-दूसरे के खिलाफ उग्र होकर धक्कामुक्की पर उतर आए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी।