चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओपो (Oppo) के अगामी स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो 5जी (Oppo Reno 3 Pro 5G) को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। साथ ही इस फोन को लॉन्चिंग से पहले कई चीनी वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन को लेकर एक ऑफिशियल टीजर जारी किया है, जिसमें बैटरी और डिस्प्ले की जानकारी मिली है। टीजर के मुताबिक, यूजर्स को इस डिवाइस में 4,025 एमएएच की बैटरी और एचडी डिस्प्ले का सपोर्ट दिया जाएगा।
कंपनी के सीईओ ने शेयर किया पोस्ट:-
कंपनी के मुख्य अधिकारी ब्रायन शेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रेनो 3 प्रो 5 जी को लेकर पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में फोन को देखा जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें ग्लास बॉडी दी है और यह फोन 7.7 एमएम पतला है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 5जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल, रेनो 3 प्रो 5जी की कीमत और लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
4,025 एमएएच की बैटरी मिलेगी:-
कंपनी के सीईओ ब्रायन शेन ने साफ कर दिया है कि यूजर्स को इस डिवाइस में 4,025 एमएएच की बैटरी मिलेगी। साथ ही साइड पैनल में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन भी दिए जाएंगे। अन्य लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को 5जी और 4जी वेरियंट्स में पेश कर सकती हैं।
रेनो 3 प्रो 5जी की संभावित स्पेसिफिकेशन:-
लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले देगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 735 एसओसी दिया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन लोगों के लिए 8 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा।
रेनो 3 प्रो 5जी का कैमरा:-
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरा) दे सकती है, जिसमें 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का शूटर, 13 मेगापिक्सल का लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल होगा। वहीं, यूजर्स को फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=a7pPp213dS0