कई सालों बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड अपनी जमीन पर क्रिकेट सीरीज का आयोजन करने के लिए तैयार हो चुकी है. पाकिस्तान में आतंकियों का खतरा हमेशा ही बना रहा है इसीलिए श्रीलंका के कई सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया. हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान में सीरीज खेलने को तो तैयार है, लेकिन आपको बता दें इस सीरीज के लिए श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे. इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से चर्चा में आ गई है, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में सीरीज खेलने के लिए अतिरिक्त पैसे दे रही है.
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने इस पूरे मामले को खारिज करते हुए कहां है कि हमने किसी भी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को इस सीरीज के लिए कोई भी पैसे नहीं दिए हैं. दौरे पर छाई अनिश्चितता के खत्म होने पर यह चर्चाएं शुरू हुई कि पीसीबी ने दौरे के लिए भारी-भरकम भुगतान किया है.
लेकिन, वसीम खान ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा, ‘हम श्रीलंका को एक धेला भी नहीं दे रहे हैं. वे बिना ऐसे किसी भुगतान के पाकिस्तान आ रहे हैं.’ खान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा हालात अब बहुत बेहतर हो चुके हैं.
Written by – Ashish kumar
https://youtu.be/4Q7DUZBm3B0