Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली में अभी भी 500 के स्तर पर है पीएम 2.5, अगले दो दिनों में मिल सकती है थोड़ी राहत

दिल्ली में अभी भी 500 के स्तर पर है पीएम 2.5, अगले दो दिनों में मिल सकती है थोड़ी राहत

सेंट्रल डेस्क आशीष कुमार :-  दिवाली के 4 दिन बीतने के बाद भी दिल्ली एनसीआर की हवा में कोई सुधार नहीं है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों हवा की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. आज सुबह 6:40 बजे लोधी रोड पर लगे प्रदूषण मॉनीटर ने जो आंकड़े दिए हैं उसके अनुसार वहां पीएम 2.5 का स्तर 500 और पीएम 10 का स्तर 343 दर्ज किया गया. पीएम 2.5 के 500 पहुंचने का मतलब है कि वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में है.

जहां लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं पीएम 10 की हालत भी अच्छी नहीं है, यह 343 के स्तर पर रहा जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है.

 


 

ऐसे में पीएम स्तर घट नहीं रहा है, और दिल्ली की हवा इस वक्त सांस लेने लायक नहीं है और यह गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को यह बताया था कि दिल्ली-एनसीआर की हवा में 2-3 नवंबर तक तेजी आने का अनुमान है जिसके बाद हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व छटेंगे और इसकी गुणवत्ता में सुधार होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=Az-Ri1oVHiQ

About News10India

Check Also

Hajipur में दीवाली की रात Record प्रदूषण: पटाखों से नहीं, पराली के धुएं से बिगड़ी हवा, AQI पहुंचा 340 !

Written By : Amisha Gupta दीवाली की रात को बिहार के हाजीपुर में एयर क्वालिटी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com