आपने विवादित बयानों के चर्चा में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा फिर एक बार ऐसा बयान दे चुकी है जिस पर विवाद हो सकता है. अब प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रज्ञा ने विपक्ष पर बीजेपी के खिलाफ ‘मारक शक्ति’ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के एक कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा ने एक महाराज जी को याद कर उनकी भविष्यवाणी का जिक्र किया.
साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया ‘एक महाराज जी आए उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपनी साधना कम मत करना. क्योंकि बहुत ही बुरा वक्त है. विपक्ष बीजेपी पर ऐसी मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है जिससे बीजेपी को नुकसान पहुंचे. निश्चित रूप से बीजेपी के कर्मठ, योग्य और ऐसे लोग जो पार्टी को संभालते हैं वो उन पर असर करेगा, उनको हानि पहुंचा सकता है.
https://www.youtube.com/watch?v=41XUCuMlKO0&t=2s
उन महाराज जी की बात को मैंने चलते-चलते सुना और भूल गई. लेकिन, आज जब मैं ये देखती हूं कि वास्तव में हमारा शीर्ष नेतृत्व कभी सुषमा जी, बाबूलाल जी,जेटली जी और ऐसे क्रमश: जो हमारे नेता पीड़ा सहते-सहते चले जाते हैं. मन में एक बार आया कि कहीं ये सच तो नहीं? सच ये है कि हमारे बीच से हमारा नेतृत्व निरंतर जा रहा है.’
#WATCH Pragya Thakur,BJP MP: Once a Maharaj ji told me that bad times are upon us&opposition is upto something, using some 'marak shakti' against BJP.I later forgot what he said,but now when I see our top leaders leaving us one by one,I am forced to think,wasn't Maharaj ji right? pic.twitter.com/ZeYHkacFJj
— ANI (@ANI) August 26, 2019
ये पहला मामला नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर ने धार्मिक आधार पर कोई बयान दिया हो. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मुंबई हमलों में शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर भी एक ऐसा ही बयान दिया था.
Writen by – Heeta Raina